Jio Glass: What is Jio Glass? | Know Features, Specifications, Expected Price



Jio Glass Launched: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 43वीं वार्षिक आम बैठक में जियो ग्लास को लॉन्च कर दिया गया। यह एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है, जिसको अपने फोन से कनेक्ट करके वीडियो कॉल्स, 3डी वीडियो कॉल में मीटिंग्स, आदि कर सकेंगे। 

जियो ग्लास का वजन महज 75 ग्राम है। यह किसी अन्य चश्मे की तरह है, जिसका इस्तेमाल आप अपनी आंखों पर लगाकर कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने सेंसर, कैमरे आदि दिए हैं। जियो ग्लास आपके मोबाइल से कनेक्ट होकर आपको 3डी दुनिया का अहसास कराएगा।

रिलायंस ने जियो ग्लास को लॉन्च करते हुए ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इसकी कीमत, फीचर्स और अन्य फायदों के बारे में जानकारी दे सकती है। वहीं, इसके बारे में भी अभी तक कुछ जानकारी नहीं सामने आई है कि जियो ग्लास कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form